Tumblr par Free Blog kaise Banaye– अगर आपको Tumblr पर Free Blog बनाने के बारे मे जानना है तो आप इस post को completely Read करें। आप हमारे Tumblr Blog को देख सकते हैं। इस Article मे आपको Tumblr क्या है? Free Tumblr Blog कैसे बनाएँ पर पूरी जानकारी Step By Step Hindi मे मिलेगी।
Hindi Blog Advice मे आपको पहले कई Blogging Sites पर Blog बनाने की जानकारी दी गयी है। उसी प्रकार आज हम टम्बलर क्या है टम्बलर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए के बारे मे बात करने जा रहें।
Tumblr क्या है? What is Tumblr in Hindi?
आपने कभी न कभी Tumblr के बारे मे जरूर सुना होगा। अगर नही भी सुना है तो आज आपको Tumblr क्या है इसकी जानकारी मिलने वाली है।
Tumblr Kya Hai– ये एक Famous Micro blogging website है जिसको 2007 मे David Karp ने Launch किया था। और इसके Lead designer Marco Arment थे। इसे एक Popular Social site के रूप मे भी जाना जाता है। 2013 मे Tumblr, Yahoo का हिस्सा बना। इसके साथ ही Tumblr पर आपको Free Blog बनाने का Feature भी मिल जाता है। इस पर हम आसानी से Micro Blogging कर सकते हैं। आज के समय मे Tumblr का Use Blog Promotion मे ज्यादा किया जाता है। और इससे ब्लॉग को कहीं ना कहीं एक सही दिशा भी मिलती है। और हम अपनी Blog Posts और Articles को ज्यादा रीडर्स तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
Tumblr पर हम Audio, Video, Text, Photo, Quote, Links etc. Post कर सकते हैं। इसके साथ ही हमे Chat का Option भी मिल जाता है जिससे हम किसी Tumblr User से आसानी से chat भी कर सकते हैं।
Tumblr, Yahoo Company के द्वारा Free Blogging Platform के रूप मे Provide किया गया है। जिस पर हम आसानी से माइक्रो-ब्लॉगिंग कर सकते हैं। जैसे की Google ने Blogger Platform Blogging के लिए अपने Users को Provide कराया है।
मैं आपको बताना चाहूँगा की Tumblr platform बिलकुल Free है इस पर आप Free मे Blog बना सकते हैं।
Tumblr का Use कैसे करें? How to Use Tumblr?
इसको आप बहुत आसानी से Use कर सकते हैं क्यूंकी Tumblr पर Sign Up करने के लिए आपको केवल Email की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास कोई Email नही है। तो आप आसानी से Google Email (Gmail) Create कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से Email और Password से Signup कर सकते हैं। आपको एक Username भी Select करना होता है। आप अपने Username को Blog Name से अलग रखें।
Tumblr एक Social Network भी है जिसमे आपके Posts को आपके Followers आसानी से देख सकते हैं। ये बिलकुल Facebook की तरह ही है। आज के समय मे Blogger Tumblr का Use Traffic Boost करने के लिए अधिकतर करते हैं। इसलिए अगर आपका कोई ब्लॉग है तो आप Tumblr से अपने Articles पर आसानी से Visitors ला सकते हैं।
Tumblr पर Free Blog कैसे बनाएँ
अब आप Tumblr के बारे मे अच्छे से जान चुके होंगे तो चलिये अब जान लेते हैं कि Tumblr पर Free Blog कैसे बनाएँ। Tumblr पर Account और ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। आप बताए गए Steps को Follow करें। Tumblr Blog और Account बनाने के लिए आपको केवल एक Email कि आवश्यकता होगी।
Step 1- Open Tumblr’s Website
सबसे पहले आपको Browser मे tumblr.com open करना होगा। और Get Started के बटन पर Click करना होगा।
Step 2- Fill Sign Up form
इस स्टेप मे आपको Sign up Form को भरना होगा।
- सबसे पहले आपको अपना Email Fill करना होगा।
- इसके बाद आपको एक Strong Password Select करना है।
- अपना Username चुने आपको कुछ username दिखेंगे अगर आप चाहें तो आप उनमे से भी Choose कर सकते हैं।
- अब आपको simply Sign up Button पर क्लिक करना है।
Step 3- Select Your Age
इस Step मे आपको अपनी आयु बतानी होगी। जिसमे केवल Numbers ही Fill किए जा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपनी Age numbers मे Fill करनी है।
- इसके बाद आपको Terms of service के Check Box पर Check करना होगा।
- Simply आपको Next Button पर Click करना है।
Step 4- Verify Captcha
इसमे आपको Verify करना है की आप Human Being हैं Robot नहीं हैं।
- आप Captcha Verify करें।
- अब आपको Almost Done! बटन पर क्लिक करना है।
Step 5- Verify Email
अब आपको ऊपर एक Green पट्टी दिखाई देगी। की आप अपना Email Address Verify करें।
अगर आपके पास कोई Email नही आया है तो आप Send it again! कर सकते हैं। अब आपको अपना ईमेल open करना होगा।
Email मे आपको This is me! Button पर click करना होगा। और आपको Congratulation! का Message दिखाई देगा क्यूंकी आपका Email Verify हो चुका है।
Step 6- Select your interesting Topics
अब “What’re you into?” का page open होगा जहां अपप्को interesting 5 category को select करके Next button पर Click करना है। Next पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बन जाएगा। जिसको आप बाद मे Edit कर सकते हैं। और अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं।
Tumblr Blog को Edit कैसे करें How to Edit Tumblr Blog in Hindi?
चलिये अब ये भी जान लेते हैं की जो Default Tumblr Blog होता है उसे हम अपने हिसाब से Customize Edit कैसे करें।
किसी भी Setting के लिए आप को Account Option पर Click करना होगा। और वहाँ आपको Customize करने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
- Account Icon पर Click करें।
- Account की Setting के लिए आप Settings Menu पर click करें।
- अगर आप Blog का Name Edit करना चाहते हैं तो आप Blog logo या Icon वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके अलावा अगर आपको Blog Appearance Edit करना है तो Edit Appearance Menu पर click करें।
- Change Cover Image– यहाँ से आप ब्लॉग कवर फोटो Customize कर सकते हैं।
- Change Logo of Blog– यहाँ से आप Blog Logo Customize कर सकते हैं।
- Blog Title– इससे आप अपने Tumblr Blog का Title Customize कर सकते हैं।
- Blog description– इसमे आप अपने ब्लॉग का description लिख सकते हैं।
- Change Accent Color– इस पर क्लिक करके आप मनचाहा रंग चुन सकते हैं।
- Change background Color– बैक्ग्राउण्ड रंग बदलने के लिए इस Option का उपयोग करें।
- Save Changes– सभी Settings सहेजने के लिए Save बटन पर क्लिक करे।
इसके अलावा भी आप कई चीजों को Customize कर सकते है। और अपने Tumblr ब्लॉग को आकर्षक बना सकते हैं। तो आशा करता हूँ आपको Tumblr पर Free Blog कैसे बनाएँ post समझ मे आई होगी।
Read More…
- दूसरे Blog Website का Template Theme Name कैसे पता करें
- Blog Ke Liye Free Logo Kaise Banaye Full Guide In Hindi
- Internet से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? Hindi Guide
- Blog Se Paise Kamane Ke 5 Best Tarike
आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट Tumblr पर Free Blog कैसे बनाएँ Create Account & Blog in Hindi अच्छी लगी होगी। इसके बारे मे अगर आपकी कोई सलाह या प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट मे जरूर बताएं। और इस पोस्ट को Social Media पर जरूर शेयर करें।
Happy Blogging